Responsive Ads Here

सोमवार, 18 नवंबर 2019

What is Operating System

ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction of Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामो का समूह है जो कम्प्यूटर के समस्त संसाधनों व समस्त कार्यो  संचालित करता है यह एक मास्टर कंट्रोल प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के सभी भागो पर निंयत्रण रखता है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य उदेद्श्य कम्प्यूटर सिस्टम की कार्यकुशलता को बढ़ाने तथा सुभीधायो को बढ़ाना है तथा कम्प्यूटर के उपयोग को सरल बनाना है । ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न नाम दिए गए है जो इसके कार्य को इंगित  जैसे - मानीटर , सुपरवाइज़र , कन्ट्रोलर , मास्टर कन्ट्रोल प्रोग्राम ।

यह एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो मनुष्य एव एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य संवाद कराता है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य (Functions of Operating System)

1. प्रोसेसर मैनेजमेंट (Processor Management)- यह कम्प्यूटर द्वारा किये जाने वाले अलग अलग कार्यो को प्रोसेसर को करने के लिए नियुक्त करता है ।

2 . मेमोरी मैनेजमेंट (Memory Management)-  यह सिस्टम प्रोग्रामो यूजर के प्रोग्रामो को मेमोरी का आवंटन करता है ।

3 . इनपुट /आउटपुट मैनेजमेंट (Input/Output Management)- जब एक या एक से अधिक प्रोग्रामो का निष्पादन किया जाता है तो विभिन्न इनपुट /आउटपुट उपकरणों के मध्य सामंजस्य विठाने का कार्य करता है ।

4. फाइल मैनेजमेंट    (File Management)- यह विभिन्न फाइलों को विभिन्न संग्रहण इकाइओ में संग्रह करने के निर्देश प्रदान करात है तथा फाइलों को संग्रहण उपकरणों  उपकरणों में स्थान्तरित करने का कार्य भी करता है ।

5. संचार (Communication)- ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर सिस्टम ओ यूजर के मध्य संचार करने में सहायता प्रदान करता है ।

                                            

प्रयोग किये जाने वाले लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम (Popular Operating System in Use)

वर्तमान में कई तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में उपलब्ध है कुछ लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम निम्न प्रकार है -

1. Microsoft Windows 7

2. Windows 8

3. Ubuntu

4. Windows XP Professional 

5. Macintosh OSX

6. Windows 8.1

7. Linux Minit 

8. Android

9. Fedora

10.Windows XP

11. Red Hat Linux

12. iOS 7

13. Unix

14. Solaris

15. openSUSE

विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System)

विंडोज का विकास (Evolution of Windows)
                                                                       विण्डोज किसी पर्सनल कम्प्यूटर (PC) के लिए माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा विकसित सर्वाधिक प्रयोग किये जाने वाला सिस्टम है आरम्भ में आए विण्डोज के सभी संस्करण एप्लीकेशन पैकेज थे जिन्हे क्रियान्वित होने के लिए डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता थी ।
जैसे - विण्डोज 3.0, GUI, (Graphical User Interface) पर आधारित एक एप्लीकेशन प्रोग्राम था जिसे क्रियान्वित करने के लिए DOS की आवश्यकता थी ।
                              
        माइक्रोसॉफ्ट ने विण्डोज 3.0 के बाद 1995 में विण्डोज को एक सम्पूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में विकसित किया और इसका नाम उन्होंने विण्डोज 95 रखा । इसके बाद यूजर की आवश्यकताओ को देखते हुए । 1998 में विण्डोज 98 का नया संस्करण बाजार में आया समय की आवश्यकतानुसार इसमें अलग -अलग परिवर्तन किये गए और विण्डोज 2000 , विण्डोज XP, विण्डोज विस्टा , विण्डोज 7 एव विण्डोज 8 , बाजार में आए ।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.