कम्प्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware):-
कम्प्यूटर के वे भाग जिन्हे देखा एव छुआ जा सकता है कम्प्यूटर हार्डवेयर कहलाते है।
इनमे मुख्य रूप से कम्प्यूटर से वैधुत यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक भाग आते है ।
कम्प्यूटर के इनपुट (की-बोर्ड , माउस )तथा आउटपुट युक्तियाँ (प्रिंटर ) कम्प्यूटर हार्डवेयर(Computer Hardware)में ही आते है ।
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software):-
बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर एक मृत (Dead) मशीन है कम्प्यूटर से कोई कार्य करवाने के लिए हमें आदेश देने पड़ते है । आदेशों समूह को प्रोग्राम कहते है एक निश्चित कार्य के लिए एक निश्चित प्रोग्राम बनाया जाता है या कोई प्रोग्रम मिलकर एक कार्य को सम्पादित करते है प्रोग्राम का यह समूह सॉफ्टवेयर (Software) कहलाता है ।
इसलिए शब्द सॉफ्टवेयर का अर्थ है -प्रोग्राम का समूह कार्य प्रणाली तथा अन्य प्रलेख (Document) जैसे फ्लोचार्ट मेनुअल आदि का सम्मिलित रूप ।
अतः हम कह सकते है कि कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो का समूह होता है जैसे जिसका कार्य कम्प्यूटर हार्डवेयर की क्षमताओ का उपयोग करना होता है ।
इसलिए शब्द सॉफ्टवेयर का अर्थ है -प्रोग्राम का समूह कार्य प्रणाली तथा अन्य प्रलेख (Document) जैसे फ्लोचार्ट मेनुअल आदि का सम्मिलित रूप ।
अतः हम कह सकते है कि कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो का समूह होता है जैसे जिसका कार्य कम्प्यूटर हार्डवेयर की क्षमताओ का उपयोग करना होता है ।
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते है -
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) :-
एक या एक से अधिक प्रोग्रामो का समूह जो कम्प्यूटर की क्रियाओ को नियंत्रित करते है सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाते है । यह प्रोग्राम किसी निश्चित समस्या के समाधान
के लिए नहीं होते है यह प्रयोगकर्ता के कम्प्यूटर पर कार्य करने के लिए सहायक होते है सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर भी नियत्रण रखते है अतः सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) का आधार होता है जैसे
विण्डोज ऑपेरटरिंग सिस्टम (Windows operating System) से बूट होने के बाद ऍम एस ऑफिस (MS-Office) प्रोग्राम को रन कर सकते है यहां विंडोज सिस्टम सॉफ्टवेयर है एव एम एस ऑफिस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है ।
सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण निम्न है -
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
- लैंग्वेज प्रोसेसर (Language Processor)
- ट्रांसलेटर प्रोग्राम्स (Translator Programs) etc.
2.एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software):-
यह एक या एक से अधिक प्रोग्रामो का समूह है जिसे किसी विशेष अनुप्रोग (Application) को हल करने के लिए बनाया जाता है इनका कार्य निश्चित होता है ।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अनेक प्रोग्रामो का समूह होता है इशलिये इसे एप्लीकेशन पैकेज कहते है ।
ये सॉफ्टवेयर निम्न प्रकार के होते है -
- वर्ड प्रोसेसिंग के लिए (M.S. Word, Word Star )etc.
- स्पेडशीट के लिए (Lotus1-2-3, Ms -Excel)etc.
- डाटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम के लिए (Dbase111, Foxpro.)etc.
- प्रदर्शन के लिए (MS-Power Point)etc.
3.यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software):-
ये सामान्यतः एक ही कार्य करने वाले छोटे स्तर पर बनाये गए प्रोग्राम होते है । ऐसे प्रोग्राम किसी छोटे कम्प्यूटर सेंटर पर ही तैयार किय जा सकते है जैसे - टेक्स कैलकुलेशन के लिए बनाया गया प्रोग्राम , डिस्क की मरम्मत के लिए Recovery Programs, Anti Virus Program आदि ।
इन सॉफ्टवेयर का कार्य बहुत ही सिमित होता है ।
कम्प्यूटर फर्मवेयर (Computer Firmware)
ऐसे सॉफ्टवेयर जो हार्डवेयर के रूप में रोम (ROM) में संग्रहित (Store) किये जाते है फर्मवेयर कहलाते है जैसे BIOS (Basic Input output System) प्रोग्राम , यह प्रोग्राम कम्प्यूटर बूटिंग में सहायक होते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.