Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

Computer Network Tutorial कम्प्यूटर नेटवर्क क्या है

कम्प्यूटर नेटवर्क का परिचय (Introduction of Computer network)
https://www.computerknowledge.online/
कम्प्यूटर नेटवर्क को हम निम्न प्रकार परिभाषित कर सकते है कम्प्यूटरो का ऐसा समूह जिसमे कम्प्यूटर एक दूसरे से जुड़े हो कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network)कहलाते है। अर्थात 
"An interconnected collection of autonomous computers'
दो कम्प्यूटर के एक दूसरे से जुड़े होने का अर्थ हैं की वे आपस में कम्यूनिकेट कर सकते है अर्थात सूचना का आदान प्रदान कर सकते है उपरोक्त परिभाषा में कम्प्यूटर के स्वत्रंत होने पर जोर दिया जाता है एक स्वत्रंत कम्पूयटर वह है जिसे कोई दूसरा कम्प्यूटर स्टार्ट स्टॉप  या कंट्रोल नहीं करता। 
कम्प्यूटर नेटवर्क में कम्प्यूटरो के साथ साथ अन्य पेरिफेरल डिवाइसेस भी जुडी हो सकती है जैसी किम प्रिंटर प्लॉटर etc.
कम्प्यूटर नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य डाटा कम्यूनिकेशन व साधनो को मिलकर काम लेना है। 


कम्प्यूटर नेटवर्क के लाभ एव आवश्यकताये 
(Advantages and Necessities of computer Network)

1. डाटा के इलेक्ट्रॉनिक रूप में आदान प्रदान से कार्यप्रणाली में तीव्रता आती है और समय की बचत होती है। 

2.  हार्डवेयर उपकरणों का अनेक कम्पूटरो दवरा सम्मलित रूप से उपयोग होता है इसलिए कम्प्यूटीकरण में लागत काम लगती है। 

3. एक डाटा सूचना को अनेक व्यक्ति एक बार में प्राप्त कर सकते है जिससे डाटा व सूचना को परस्पर आदान प्रदान करने की आवश्यकता नहीं रहती है। 

4. एक उपयोगकर्ता (User) सभी महंगे साधनो को खरीदने में सक्षम नहीं हो सकता परन्तु वह नेटवर्क की सहायता से किसी भी प्रकार के साधनो का आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकता है उपयोगकर्ता बहुत कम लागत  में ही अपना काम चला सकता है। 


नेटवर्क की आवश्यकताए एव अनुप्रयोग 
(Necessities and Application of Network )

आज के युग में नेटवर्किंग का बहुत योगदान है जैसे निचे कुछ Example दिय गए है जो नेटवर्किंग के बिना सम्भव नहीं है। जैसे -

1. दूर स्थित डाटाबेसों को एक्सेस करना (Accessing Remote Databases)
एक यूजर को अपने कम्प्यूटर के माध्यम से नेटवर्क से जुड़े हुए कम्प्यूटरो पर उपलब्ध किसी भी डाटाबेस को एक्सेस कर सकत है। 
2. फैक्स (Fax)
                         यदि हमारे कम्प्यूटर  फैक्स /मॉडम अडैप्टर कार्ड स्थापित (Installed) हो तो आप नेटवर्क जुड़े किसी भी कम्प्यूटर  पर फैक्स भेज सकते है इसके लिए भेजने व प्राप्त करने वाले कम्प्यूटरो पर फैक्स सॉफ्टवेयर होना चाहिए। 
3. इलेक्ट्रॉनिक मेल (E-mail) 
                                                ई -मेल के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति को हम ई मेल के माध्यम से कोई भी डॉक्यूमेंट (Document) भेज सकते है। 
ई मेल एक ऐसा माध्यम है जिससे हम किसी को हम अपनी फोटो या डॉक्यूमेंट भेज सकते है। यह कम्युनिकेशन  अन्य किसी भी प्रकार के कम्युनिकेशन की तुलना में सस्ता पड़ता है। 
4. बैंकिंग (Banking)
                                   यूजर ATM की सहायता से देश में किसी भी स्थान अपने बैंक खाते में लेन देन कर सकते है यदि वे नेटवर्क से जुड़े हो। 







































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.